जयपुर में आयोजित IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स 2025 के ग्रीन कार्पेट पर बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपने पति डॉ. श्रीराम नेने के साथ नजर आई। इस दौरान दोनों की जोड़ी ने इवेंट में ग्लैमर का तड़का लगा दिया। कपल के ग्रीन कार्पेट पर कदम रखते ही, फैंस और फोटोग्राफर्स की निगाहें उन पर टिक गईं।
#Jaipur #Rajasthan #25thInternationalIndianFilmAcademyAwards #IIFA #Actress #MadhuriDixit #OTT #GreenCarpet #IIFA2025 #madhuridixit #IIFAAwards2025 #IIFAAwardsNight #CelebsAtIIFAAwards #IIFAgreenCarpet #Dr.ShriramNene